समाचार प्लस
Breaking अपराध देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बोकारो

Bihar land scam for job: नौकरी के बदले जमीन घोटाला, बिहार से दिल्ली-एनसीआर तक 9 जगहों पर सीबीआई का छापा

image source : social media

Bihar land scam for job: पटना: नौकरी के बदले जमीन मामले (Bihar land scam for job) में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है. लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले (Bihar land scam for job) में सीबीआई पटना, आरा, भोजपुर, दिल्ली और गुरुगाम समेत 9 जगहों पर छापेमारी कर रही है.

आरजेडी प्रमुख लालू यादव के करीबी विधायक किरण देवी के पटना और आरा के घर पर सीबीआई की छापेमारी हो रही है. सीबीआई उनके ठिकाने पर सुबह से छापेमारी कर रही है. किरण देवी लालू यादव के करीबी और पूर्व विधायक अरुण यादव की पत्नी है, अरुण यादव बिहार के बड़े बालू कारोबारी हैं. सीबीआई पटना के साथ भोजपुर के अंगियांव में स्थित उनके घर पर छापेमारी कर रही है. किरण देवी भोजपुर के अगिआंव विधानसभा की विधायक हैं. रेप का आरोप लगने के बाद अरुण यादव 2020 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ सके थे.

सीबीआई पटना ,आरा ,भोजपुर ,दिल्ली और गुरुगाम समेत 9 जगहों पर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में सीबीआई यहां छापेमारी कर रही है. किरण यादव के साथ सीबीआई पूर्व मंत्री प्रेम चंद गुप्ता के ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है.

क्या है लैंड फॉर जॉब घोटाला?

लालू यादव पर आरोप है कि यूपीए-1 सरकार में रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने पटना के 12 लोगों को ग्रुप डी में चुपके से नौकरी दी और उनसे अपने परिवार के लोगों के नाम पटना में जमीनें लिखवा ली. सीबीआई का दावा है कि लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और हेमा यादव के नाम प्लॉट्स की रजिस्ट्री कराई गई और जमीन की मामूली कीमत नकद में चुकाई गई. पूरा मामला 2004 से 2009 के बीच का है. सीबीआई को जांच में ऐसे सात उदाहरण मिले जहां उम्मीदवारों को कथित तौर पर नौकरी दी गई जब उनके परिवार के सदस्यों ने लालू प्रसाद यादव के परिवार को जमीन हस्तांतरित की. सीबीआई ने इस मामले में 2021 में प्रारंभिक जांच शुरू की थी.

ये भी पढ़ें : देर रात रांची के Birsa Munda Central Jail में ED ने की छापेमारी, CCTV में मिली निलंबित IAS छवि रंजन और प्रेम प्रकाश के फुटेज

Related posts

हजयात्रियों को ले जा रही बस में भीषण आग, 20 हज यात्रियों की मौत, 29 घायल

Pramod Kumar

झारखंड हाईकोर्ट के समक्ष उपस्थित हुए DGP Niraj Sinha, कोर्ट ने दिया जवाब दाखिल करने का निर्देश

Manoj Singh

त्योहारों का असर! रांची में बढ़े कोरोना मरीज, मेडिकल स्टूडेंट के संक्रमित होने से रिम्स में हड़कम्प

Pramod Kumar