न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
आखिरकार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के किडनी ट्रांसप्लांट का दिन नजदीक आ गया। सिंगापुर में सोमवार को राजद सुप्रीमो का किडनी ट्रांसप्लांट किया जायेगा। डॉक्टरों द्वारा लालू प्रसाद के ऑपरेशन की पूरी तैयारी कर ली गयी है। आज से वह डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे। बता दें लालू प्रसाद को उनकी पुत्री रोहिणी आचार्य अपनी किडनी दे रही हैं। अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी सिंगापुर पहुंच चुके हैं। उनके साथ लालू के नजदीकी और सहयोगी भोला यादव और तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव भी हैं। बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी एवं बड़ी बेटी मीसा भारती पहले से ही सिंगापुर में लालू यादव के साथ हैं। लालू प्रसाद यादव 25 नवंबर को राबड़ी देवी एवं मीसा भारती के साथ सिंगापुर के लिए रवाना हुए थे।
आज से लालू प्रसाद की किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू
पिता लालू प्रसाद यादव एवं उनकी बेटी रोहिणी आचार्य को रविवार को चिकित्सालय में प्री-सर्जरी होगी। इसके बाद से दोनों लगातार डॉक्टरों की देखरेख में रहेंगे। सोमवार को किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन होगा। देश में लालू यादव के स्वास्थ्य की कामनाएं की जा रही हैं। लालू प्रसाद को चाहने वाले और उनके समर्थक उनके स्वास्थ्य की लगातार कामना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: राजस्व न्यायालयों की सुस्ती से सीएम हेमंत नाराज, वादों का नहीं हो रहा समय पर निष्पादन