न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
राजद सुप्रीमो लालू यादव आज शाम किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर होंगे। ज्ञात जानकारी के अनुसार सिंगापुर में चिकित्सकों ने किडनी ट्रांसप्लांट की अभी उन्हें निश्चित तारीख नहीं दी है। किन्तु इस दौरान किडनी ट्रांसप्लांट और उनके स्वास्थ्य से संबंधित और औपचारिक पूरी की जायेंगी। इसके अलावा भी करीब डेढ़ दर्जन से भी अधिक बीमारियों से जुझ रहे लालू जूझ रहे हैं।
लालू यादव के साथ परिवार के सदस्यों में बेटे तेजस्वी यादव, बड़ी बेटी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती और पूर्व मुख्यमंत्री और पत्नी राबड़ी देवी भी सिंगापुर जा सकते हैं। बता दें, लालू प्रसाद को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य अपनी किडनी डोनेट करेंगी।
यह भी पढ़ें: Bihar के यात्री कृपया ध्यान दें, 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक 24 ट्रेनें हो गयी हैं रद्द