Bihar Jail Raid: बिहार की जेलों में फिर एकबार छापेमारी शुरू हुई है. पूर्णिया सेंट्रल जेल में गुरुवार को डीएम व एसपी ने छापेमारी की. बड़ी संख्या में पुलिस बलों के साथ अधिकारियों ने दबिश डाली जिससे जेल के अंदर हड़कंप मच गया.यह छापेमारी अचानक की गयी. पूर्णिया के डीएम और एसपी इस दौरान मौजूद रहे. जेल के सभी वार्डों को खंगाला गया और तलाशी ली गयी. वहीं लखीसराय मंडल कारा व भागलपुर जेल में भी छापेमारी की गयी.
पूर्णिया सेंट्रल जेल में डीएम-एसपी की मौजूदगी में छापेमारी
पूर्णिया जेल में छापेमारी से हड़कंप मचा है. बड़ी संख्या में पुलिस बलों के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया. बता दें कि पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा के पदस्थापना के बाद सेंट्रल जेल में पहली छापेमारी है. गुरुवार की सुबह 9 बजे के करीब यह छापेमारी शुरू हुई है.फिलहाल जेल में एक दर्जन से अधिक जिले के कुख्यात अपराधी बंद हैं. छापेमारी करने वाली टीम में महिला पुलिसकर्मी भी बड़ी संख्या में शामिल है.
लखीसराय मंडल कारा में छापेमारी
लखीसराय के जेल में भी छापेमारी की गयी. गुरुवार को लखीसराय के मंडल कारा में छापेमारी की गयी है. एसडीपीओ शिवम कुमार, एसडीएम चंदन कुमार के नेतृत्व में यह छापेमारी की गयी है. सभी वार्डों की सघन तलाशी ली गयी है. कई थानों के थानाध्यक्ष समेत काफी संख्या में पुलिस बल इस छापेमारी में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar NIA Raid: बिहार के 5 लोकेशन पर NIA की ताबड़तोड़ रेड, नक्सली कनेक्शन से जुड़ा है मामला
Bihar Jail Raid