Bihar jail inmate swallows mobile phone: मादक पदार्थ तस्करी मामले में सजा काट रहे एक कैदी ने सिपाही के डर से मोबाइल फोन छुपाने के लिए जल्दबाजी में मोबाइल फोन ही निगल (prisoner swallowed mobile phone) लिया. कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. अस्पताल में एक्स-रे करने पर उसके पेट में मोबाइल फोन साफ नजर आया. फिलहाल कैदी कैशर अली का सदर अस्पताल में इलाज जारी है.
नशीले पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुआ था
कैदी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा गांव निवासी बाबू जान मियां के बेटे कौसर अली के रूप में हुई है. वह साल 2020 से जेल में बंद है. वह नशीले पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुआ था. फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर है. डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है.
आखिर पेट के अंदर क्या है, डॉक्टर कर रहे जांच
बताया जाता है कि कौसर को 17 फरवरी की सुबह एक छोटा सा मोबाइल फेंका हुआ मिला था. पहले से रखे सिम को उसने मोबाइल में डाला और बात करना शुरू किया, तभी मौके पर पुलिसकर्मी पहुंच गए. पुलिस को देखकर उसने मोबाइल को मुंह में रखकर निगल गया था. दो दिन बाद उसके पेट में दर्द होना शुरू हुआ. जिसके बाद उसने जेल प्रबंधन को तबीयत खराब होने की बात कही. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका एक्स-रे कराया गया है. वहीं इस संदर्भ में इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर सिद्दीकी ने कहा कि अभी हमलोग जांच कर रहे हैं कि आखिर पेट के अंदर क्या है.
ये भी पढ़ें : पलामू में 4 दिन बाद इंटरनेट सेवा बहाल, शांति समिति की बैठक से निकलेगा हल!