Bihar IT Raid: पटना में उर्मिला इंफोटेक के मालिक अविनाश कुमार सिंह के खाजपुरा स्थित आवास और पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित टेक्नोलॉजी पार्क के कार्यालय में इनकम टैक्स की टीमों ने एक साथ दबिश दी है। जानकारी के मुताबिक इस कंपनी के दिल्ली में भी दो अन्य ठिकाने हैं। बता दें कि उर्मिला इन्फोटेक बिहार सरकार के अलग-अलग विभागों में बेल्ट्रॉन के माध्यम से डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत अन्य मानव बल मुहैया कराने वाली कंपनी है। सुबह-सुबह इनकम टैक्स की इस रेड से अफरातफरी मच गयी। जानकारी के मुताबिक करोड़ों की कर चोरी को लेकर इनकम टैक्स विभाग ने यह कार्रवाई की है। ब्लैक मनी इंवेस्टमेंट सहित कई बड़े राजनेता से संपर्क और एक पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के बेटे के भी इस फर्म में बिजनेस पार्टनर होने की भी खबरें आ रही हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: IND vs ENG Test Match: आखिरी तीन टेस्ट से भी Virat Kohli होंगे बाहर? इन दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी पक्की!
Bihar IT Raid