समाचार प्लस
Breaking पटना फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बिहार

Bihar: सपने में मुलायम सिंह ने तेज प्रताप को दी पर्यावरण बचाने की प्रेरणा, फिर क्या, साइकिल से पहुंच गये सचिवालय

Bihar: In a dream, Mulayam Singh inspired Tej Pratap to save the environment

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव अपनी अलग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। बीच-बीच में वह कुछ ऐसा करते हैं जिससे चर्चा में आ जाते हैं। इस बार वह साइकिल लेकर सचिवालय पहुंच गये। साइकिल से सचिवालय पहुंचने की भी उन्होंने बड़ी दिलचस्प वजह बतायी। उन्होंने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) उनके सपने में आये थे उन्होंने ही पर्यावरण बचाने के लिए साइकिल चलाने की प्रेरणा दी है। इसलिए वह साइकिल चलाकर सचिवालय आये हैं।

बुधवार को तेज प्रताप का साइकिल चलाकर सचिवालय पहुचना मीडिया और सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना रहा। वह जैसे ही साइकिल चलाते हुए सचिवालय पहुंचे तो मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया। मीडियाकर्मी उनकी तस्वीरें कैमरे में कैद करने में लगे रहे और मंत्रीजी के सुरक्षा कर्मी उन्हें सुरक्षा घेरे में लेने में व्यस्त दिखे।

खैर, मीडियाकर्मियों ने जब उनसे साइकिल चलाने की वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि उन्होंने वृंदावन जाने का सपना देखा। फिर  नेताजी के साथ सैफई गया। हम उनके गांव साइकिल से गये। मैंने साइकिल पर सचिवालय आने की प्रेरणा उन्हीं से ली। पर्यावरण बचाने और नेताजी के संदेश को फैलाने के लिए उन्होंने साइकिल चलाने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें: Jharkhand: वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने “कर समाधान योजना” का किया शुभारंभ

Related posts

Twitter में ब्लू टिक की सर्विस नहीं रहेगी फ्री, जानिए Twitter ब्लू टिक के फायदे

Sumeet Roy

दुनिया भर में सबसे ज्यादा सीसीटीवी कैमरे दिल्ली में, प्राइवेसी पर उठ रहे सवाल

Pramod Kumar

सीतामढ़ी में हॉस्पिटल गेट पर अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, नर्स की मौत, डॉक्टर जख्मी

Pramod Kumar