Bihar IAS Transfer: नीतीश कुमार ने 14 आईएएस अफसरों का किया तबादला, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की लिस्ट. पश्चिम चंपारण के डीसीसी बने सुमित कुमार. भागलपुर की नगर आयुक्त बनीं IAS प्रीति. नवीन कुमार को बनाया गया का डीडीसी. यतेंद्र कुमार पाल बने छपरा के डीडीसी. मुजफ्फरपुर के नगर आयुक्त बने विक्रम वरकर. नवादा की डीडीसी बनीं IAS प्रियंका रानी. नालंदा नगर आयुक्त बने दीपक कुमार मिश्रा. कुंडलिक खांडेकर बने नालंदा के डीडीसी. कुमार निशांत विवेक बने गोपालगंज डीडीसी. प्रदीप सिंह को बनाया भागलपुर नगर आयुक्त.
पटना से मणिभूषण की रिपोर्ट
इसे भी पढें: ऑपरेशन चांडिल की सफलता के बाद नौसेना दल को रक्षा राज्यमंत्री ने किया सम्मानित