बिहार से समस्तीपुर के अफरोज आलम की रिपोर्ट/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
बिहार में शराबबंदी कानून के कठोर नियम लागू है, मगर इस कानून का मखौल कोई और नहीं, बल्कि सरकार के जनप्रतिनिधि ही उड़ा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की पुलिस ने नशे की हालत में एक जिला परिषद सदस्य समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद क्षेत्र संख्या-39 से नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य जितेंद्र राम को मद्य निषेध विभाग ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मधुवन से सड़क किनारे शराब की पार्टी करते गिरफ्तार किया है। जितेंद्र राम के साथ दो अन्य युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि पुलिस ने सड़क किनारे शराब सेवन कर हंगामा कर रहे लोगों पर नजर पड़ते ही उनका ब्रेथ एनालाइजर किया जिसमें तीनों के शराब पीने की पुष्टि की गई है। जिसके बाद तीनों को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार तीनों युवकों का मेडिकल कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: : पहले छापेमारी अब पूछताछ की बारी, IAS पूजा सिंघल को ईडी भेजा समन, सफेदपोशों के उतरेंगे नकाब?