Bihar Heatwave: हीट वेव की चपेट में पूरा बिहार, 44°C पहुंचा तापमान, कई जिलों में रेड अलर्ट

Bihar heat wave, bihar heatwave, heatwave, bihar news, h=bihar latest newsw, bihar news, बिहार में गर्मी, बिहार में भीषण गर्मी, बिहार में गर्मी का सितम, बिहार में जानलेवा गर्मी, बिहार में लू, पटना में गर्मी, पटना में लू, पटना में भीषण गर्मी

Bihar Heatwave: अप्रैल का महीना समाप्त हो गया, लेकिन इस महीने गर्मी और लू से लोगों का हाल बेहाल रहा. अप्रैल महीने में ही बिहार का अधिकतम तापमान 45°C तक पहुंच चुका है. अभी मई-जून की गर्मी बाकी ही है. आज से नए महीने की शुरुआत भी रेड अलर्ट के बीच हो रही है. आज भी कई जिलों में भयंकर लू चलने की संभावना है, साथ ही हॉट डे का असर पूरे बिहार में रहेगा.

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के बताया कि अभी इस प्रचंड गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. नतीजन हीट वेव की स्थिति में बढ़ोतरी होने की संभावना है. 3 से चार दिनों में राहत देखने को मिल सकती है.

मई का पहला दिन रेड अलर्ट में
आज मई महीने का पहला दिन है. ऐसे में पूर्णिया, शेखपुरा और भागलपुर में भयंकर लू चलने की प्रबल संभावना है. इसीलिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं गोपालगंज, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सुपौल, कैमूर, औरंगाबाद, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, जमुई एवं बांका में लू चलने की संभावना है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. किशनगंज और गया में हॉट डे जबकि शेष सभी जिलों में लू की स्थिति बनी रहेगी. इस दौरान बिहार का अधिकतम तापमान 42°C से 44°C के बीच रहने की संभावना है.

bihar heatwave

यह हैं गर्म जिले
30 अप्रैल को सबसे गर्म जिला शेखपुरा रहा जहां दिन का तापमान 44.9°C दर्ज किया गया. अरवल में 43.9°C, नवादा और मधुबनी में 43.6°C, गया में 43.5°C, गोपालगंज, बांका और खगड़िया में 43.4°C, औरंगाबाद में 43.3°C, जिरादेई में 43.2°C, भोजपुर और जमुई में 43.1°C, पटना का 42.8°C दर्ज किया गया.

गर्मी में बचना है तो यह सलाह मानें
गर्म दिन और लू चलने की संभावना को देखते हुए किसानों को कृषि कार्य सुबह 10 बजे से पूर्व और दोपहर में 4 बजे के बाद ही करने की सलाह दी गई है. मक्का और सब्जियों को बराबर सिंचाई करते रहें. रबी फसल की कटाई के बाद मिट्टी की जांच अवश्य करवाएं.

दिन के समय डेरी पशुओं को चरने न दें. मवेशियों को छायादार और हवादार स्थान पर रखें. उन्हें सुबह जल्दी और देर शाम को खाना खिलाएं. सुखा चारा की मात्रा कम कर दें और दाना की मात्रा बढ़ा दें.

इसे भी पढें: Jharkhand Weather: झारखंड में आसमान से बरस रही आग, तापमान पहुंचा 47 डिग्री के पार