बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल यानी (2 नवंबर) को नवनियुक्त शिक्षकों को पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र सौंपने वाले है. इस कार्यक्रम पर बिहार सरकार 3 करोड़ 41 लाख रुपये खर्च करेगी. कार्यक्रम में 27 जिलों से आने वाले शिक्षकों और 38 जिलों के कार्यालय पर ये राशि खर्च होगी. जिसमें शिक्षकों का बस भाड़ा और कार्यालय व्यय शामिल है. बिहार शिक्षा विभाग ने खर्च की राशि जिलों को आवंटित कर दी है.
लेकिन कल के कार्यक्रम के पोस्टर से तेजस्वी की तस्वीर ग़ायब । सिर्फ़ नीतीश कुमार की तस्वीर हैं पोस्टर में । राजद ने ट्वीट करके बताया हैं कि यह आरजेडी की पहल थी कि आज बिहार में शिक्षकों को नौकरी दी जा रहीं हैं ।
आरजेडी का दावा तेजस्वी यादव ने युवाओं से रोजगार का जो वादा किया था उसे पूरा कर रहे हैं सरकार में आने के बाद लगातार उस दिशा में काम कर रहे हैं जो सवाल उठा रहे हैं उन्हें बताना चाहिए कि 9 साल के केंद्र में रहकर कितनी नौकरियां दीं बिहार में तेजस्वी यादव ने 4 लाख रोजगार दिया आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद का बयान.
इसे भी पढें: Jharkhand: हेमंत सरकार से नाराज हुसैनाबाद के NCP विधायक ने लिया समर्थन वापस, सरकार पर कितना पड़ेगा असर