Bihar: इस मां की तड़प तो सुन लो सरकार! 13 माह से बेटा लापता, 8 दिनों से आमरण पर, कोई तो सुनो फरियाद!

Bihar: Government, please listen to this mother's agony! Her son has been missing for 13 months

नवादा में 13 माह से लापता युवक का नहीं मिल सका कोई सुराग। विवश एवं लाचार होकर एक मां आमरण अनशन पर बैठी है। नवादा में एक मां अपने बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए समाहरणालय समीप आमरण अनशन में बैठ गई है। पीड़ित महिला अपने 18 वर्षीय बेटे अनुराग की सकुशल बरामदगी की गुहार लगा रही है। पीड़ित महिला गोपाल नगर के निवासी स्वर्गीय अनिल कुमार की पत्नी स्नेहा भारती बताई जाती है।

इस भीषण गर्मी में भी अपने लापता पुत्र की सकुशल बरामदगी को लेकर पिछले 8 दिनों से समाहरणालय के पास आमरण अनशन में बैठी है, जबकि पुलिस अधीक्षक अम्बरिस राहुल ने लापता युवक की बरामदगी को लेकर पुलिस फोर्स की गठन किया है, लेकिन लापता अनुराग को बरामद नहीं कर सका है।

बताया जाता है कि स्नेहा भारती का 18 वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार 13 जून 2023 से लापता है। इस संबंध में नगर थाना में केस दर्ज किया गया है जिसका कांड संख्या 902/2023 है।

अनुराग कुमार का लापता हुए 13 माह बीतने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। वहीं इस घटना के बाद विवश एवं लाचार महिला स्नेहा भारती अपने बेटे की सकुशल बरामदगी के लिए पिछले 8 दिनों से समाहरणालय के समीप आमरण अनशन पर बैठी है।

पीड़िता स्नेहा ने अपने चाचा ससुर नरेश यादव और केस के आईओ नगर थाना में पदस्थापित रमेश कुमार पर बच्चे को अगवा करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने बताया कि इस मामले को लेकर हमने आईजी, डीजीपी और सीएम  नीतीश कुमार तक लापता बच्चे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन 13 महीना बीत जाने के बाद भी नवादा की पुलिस को आज तक अनुराग का कोई सुराग नहीं लगा सकी है, फिलहाल पुलिस का कहना है कि अनुराग की तलाश के लिए के लिए टीम का गठन किया गया है। टीम अनुराग की तलाश में जुटी है।

लापता युवक की बरामदगी के लिए आमरण अनशन पर बैठी ने स्नेहा ने बताया कि जब तक सके पुत्र अनुराग की सकुशल बरामदगी नहीं हो जाती है तब तक यह आमरण अनशन जारी रहेगा। इधर आमरण अनशन पर बैठी मां को सदर एसडीएम अखिलेश कुमार, हेडक्वार्टर डीएसपी इमरान प्रवेज, नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार समझाने में जुटे हैं। लेकिन पीड़ित महिला उन अधिकारियों के समक्ष हाथ जोड़ 13 माह से लापता बेटे अनुराग कुमार की सकुशल बरामदगी की गुहार लगा रही है। पीड़ित ने उन अधिकारियों को साफ शब्दों में कह दिया है की जब तक उसका बेटा सकुशल नहीं मिल जायेगा जब तक यह अनशन जारी रहेगा।

नवादा से सन्नी भगत की रिपोर्ट/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: धनबाद पहुंचे सीएम चम्पाई सोरेन, जिले वासियों को दी अरबों रुपयों की सौगात

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *