‘लड़की समझ के कमजोर समझ लिए हो, सीने पर गोली ठोको…’, पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में इस लड़की का ओपन चैलेंज

Bihar News

Bihar News: पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव का माहौल गरमाया हुआ है। बुधवार को दो छात्र संगठनों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान महासचिव पद की निर्दलीय उम्मीदवार सलोनी राज के समर्थकों के साथ मारपीट की गई। इस घटना के बाद सलोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में सलोनी हमलावरों को चुनौती दे रही हैं। उन्होंने कहा कि दम है तो सामने आकर मेरे सीने पर गोली ठोको, लड़की है तो कमजोर मत समझना।

इस घटना के बाद निर्दलीय उम्मीदवार सलोनी राज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में वह रोते हुए दूसरे छात्र संगठनों के समर्थकों को चेतावनी दे रही हैं। वीडियो में सलोनी तेज आवाज में कह रही हैं कि जो भी ऐसा किया है ना, मेरे मुंह पर गोली चलाओ, हम आपको ओपन चैलेंज देते हैं, मेरे सामने गोली ठोको, लड़की हैं तो कमजोर समझ लिए हो, निर्दलीय लड़कर हमने जो किया वो संगठन वाले नहीं कर पाए। एक लड़की अपने दम पर जीतना चाह रही है, तो तुम लोगों को मिर्ची लगी है क्या? सीना ठोक कर बोलते हैं कि गोली चलाकर जाओ, हम नहीं रुकेंगे।

ये भी पढ़ें: BJP नेता के बाद AJSU नेता भूपल साव की गला रेतकर हत्या, लगातार दूसरे दिन मर्डर से सहमी रांची, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम