बिहार से मधेपुरा के रजनीश सिंह की रिपोर्ट/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
मधेपुरा मद्यनिषेध विभाग ने जिले में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर नशीले पदार्थों के साथ नशे के कारोबारियों को दबोचा है। सिंघेश्वर थाना क्षेत्र के रामपट्टी गांव के ब्राह्मण टोला वार्ड नं 5 स्थित छापामारी में तरुण कुमार सिंह के घर के सामने खड़ी टाटा नेक्सोन कार (वाहन संख्या BR.11AM4259) से 100 एमएल के कोडीन युक्त प्रतिबंधित विस्कोफ कफ सिरप 300 अदद व टाटा इंडिका विस्टा (वाहन संख्या BR -10 N -7820) से 100 एमएल के 100 अदद विस्कोफ कफ सिरप बरामद किया गया है, साथ ही गौरीपुर,वार्ड नं 6 निवासी सुमन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य कारोबारी तरुण कुमार सिंह तथा दोनों वाहन मालिक व अन्य के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है।
इसके अलावा मद्यनिषेध टीम मधेपुरा द्वारा भर्राही ओपी क्षेत्र के सिसवा, वार्ड न. 8 में छापामारी कर रॉयल स्टाइल व्हिस्की 750 एमएल 4 अदद और स्पेशल व्हिस्की 375 एमएल 11 अदद तथा 8 लीटर चुलाई गयी शराब बरामद कर कुलानंद यादव नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही सदर थाना क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड से शराब पीने के जुर्म में सहरसा के पस्तपार गांव निवासी अमित कुमार को गिरफ्तार कर अभियोग दर्ज किया गया है।
बता दें कि अधीक्षक मद्यनिषेध सुरेन्द्र प्रसाद के आदेश पर क्रमशः अवर निरीक्षक प्रियंका कुमारी व सहायक अवर निरीक्षक जवाहर कुमार के द्वारा अभियोग दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। उधर मद्यनिषेध विभाग, मधेपुरा टीम द्वारा मठाही ओपी क्षेत्र के मठाही, वार्ड नं 1 भान टेकठी गांव में छापामारी कर 18 लीटर चुलाई शराब और 90 किलोग्राम किण्वित जावा बरामद कर विनोद पासवान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। सदर थाना क्षेत्र के बिरनिया रेलवे फाटक से 10 पीस कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद कर विवेक कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा गम्हरिया थाना क्षेत्र के अशोक चौक, जीवछपुर मुख्य सड़क से शराब पीने के जुर्म में चंदेश्वरी साह को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों पर अभियोग दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Prashant Kishor फिलहाल नहीं बनाएंगे पार्टी, 2 अक्टूबर को शुरू करेंगे 3 हजार किलोमीटर की पदयात्रा