हाथ-पैर और कमर में रस्सी से बांधकर खंभे से जकड़ दिया… कमरा खाली नहीं करने पर शिक्षिका को बनाया बंधक

Bihar News

Bihar News: बिहार में घर का किराया नहीं देने पर एक महिला शिक्षिका से बर्बरता किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि किराया नहीं देने पर मकान मालिक ने शिक्षिका को बंधक बना लिया। महिला शिक्षिका के हाथ-पैर बांधे गए और फिर उन्हें एक खंभे से जकड़ दिया गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में खंभे से बंधी महिला शिक्षिका की बेबसी को साफ तौर से देखा जा सकता है। पूरी घटना कस्बा थाना के वार्ड संख्या-14 तिनपनिया की बताई जा रही है। यह महिला टीचर यहां एक श्रवण साह नाम के एक शख्स के घर में बतौर किरायेदार रहती थीं। श्रवण साह का कहना है कि महिला शिक्षिका घर का किराया नहीं देती थीं। इसलिए उन्हें घर में बांध दिया गया।

Bihar News