न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण देश का हर राज्य सतर्क हो चुका है। झारखंड तो अलर्ट हो ही चुका है, बिहार ने भी राज्य में सतर्कता बढ़ा दी है। बिहार के केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की एडवाइजरी जारी होने के बाद सभी अस्पताल अलर्ट मोड में आ गये हैं। इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना, (आइजीआइएमएस) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के 15 बेड सुरक्षित भी कर दिये गये हैं। साथ ही जीनोम लैब में भी डॉक्टरों को अलर्ट किया गया है। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और हवाई अड्डे और हाट-बाजार आदि में रैंडम कोविड टेस्ट कराया जायेगा।
हालांकि अभी बिहार में कोरोना के 3 ही मामले आये हैं, लेकिन उप मुख्यमंत्री और स्वस्थ मंत्री तेस्जस्वी यादव ने कहा कि राज्य के लोगों को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। केवल हमें सतर्कता बरतनी होगी। तेजस्वी ने कहा कि बिहार एक मात्र ऐसा राज्य है जहां कोरोना के नए वेरिएंट की जीनोम सिक्वेंसिंग की जा रही है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आगे जो भी कदम उठाये जायेंगे वह आवश्यकता पड़ने पर स्थिति के अनुसार उठाये जायेंगे।
यह भी पढ़ें: साइबर अपराधियों की खैर नहीं, झारखंड पुलिस ने तैयार किये साइबर योद्धा