Ravindra Nath Mishra Convicted: बिहार के पूर्व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रहे कांग्रेस नेता रविन्द्र नाथ मिश्र (Ravindra Nath Mishra) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी है. 1990 के चुनाव में वोटिंग के दौरान बूथ पर गोलीबारी में हत्या के मामले में पूर्व मंत्री दोषी पाए गए थे. एमपी-एमएलए कोर्ट ने ये सजा सुनाई है.
बूथ लूटने के दौरान हत्या
यह मामला वर्ष 1990 के विधानसभा चुनाव का है. उस समय बूथ लूटने की मंशा से मतदान करने आए एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस समय पूर्व मंत्री रविंद्र नाथ मिश्र जो निर्दलीय चुवान लड़ रहे थे. हत्या मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से पूर्व मंत्री रविंद्र नाथ मिश्र और उनके भाई हरेंद्र मिश्र पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इस मामले में सांसद एवं विधायक के लिए बने विशेष कोर्ट के न्यायाधीश एडीजे तृतीय नलिन कुमार पाण्डेय ने दोषी करार दिया. मंगलवार को कोर्ट ने मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
27 फरवरी 1990 को मांझी प्रखंड के बूथ संख्या 175 और 176 पर बूथ लूटने की मंशा से कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. इस दौरान विधायक और उनके आदमियों के द्वारा गोलीबारी की गई, जिससे उमा बीन नामक एक व्यक्ति की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. उक्त बूथ के पीठासीन पदाधिकारी प्रणय कुमार मलिक और बूथ संख्या 176 के पोलिंग एजेंट महेश प्रसाद यादव के द्वारा माझी थाने में इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. 1990 से चल रहे इस मामले में मंगलवार को सजा सुनाई गई है. 33 साल पूर्व हुए हत्याकांड में पूर्व मंत्री को छपरा कोर्ट ने दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
इसे भी पढें: बंद हो जायेंगी Ola, Uber और Rapido की दोपहिया सेवाएं, कई राज्यों में इस सस्ती सेवा पर संकट!
Ravindra Nath Mishra Convicted