Bihar DEO Raid: पश्चिमी चंपारण के DEO के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस की रेड, भारी मात्रा में कैश बरामद

Bihar DEO Raid

Bihar DEO Raid: स्पेशल निगरानी इकाई को बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की लगातार मिल रही शिकायत के बाद हनक में आई. शुरुआती जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने के बाद एसवीयू ने कोर्ट से अनुमति मांगी और कोर्ट के आदेश के बाद स्पेशल विजिलेंस की टीम ने गुरुवार की सुबह डीईओ के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू कर दी.

निगरानी इकाई बिहार के विभिन्न जिलों में एक साथ छापेमारी कर रही है. डीईओ के ठिकानों से भारी मात्रा में कैश मिला है. कैश इतना अधिक है कि उसके लिए नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी है. रजनीकांत प्रवीण के पास आय से अधिक 1 करोड़ 87 लाख से अधिक की मिली है. इस संबंध में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधित 2018) की धारा 13(1)(b), 13(2) और 12 तथा बीएनएस 2023 की धारा 61(2)(a) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: वंदे भारत की पहली महिला लोको पायलट रितिका तिर्की 26 जनवरी को ‘एट होम रिसेप्शन’ में होगी शामिल, राष्ट्रपति ने भेजा न्योता