Bihar Darbhanga News: दरभंगा शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर चौक पर नकली दरोगा बनकर वाहन चालकों से यातायात के नाम पर लगभग एक महीने से अवैध राशि की वसूली कर रहा था. गुप्त सूचना मिलते ही नगर थाना कीपुलिस टीम वहां पहुंचकर ए .एस. आई पुलिस का वर्दी पहने नकली दरोगा को हिरासत में ले लिया गया जो जगदीशपुर गांव निवासी विजय कुमार साहू का पुत्र अशोक कुमार साहू के रूप में बताया. आरोपी ने बताया कि वो दारोगा के लिए काफी दिनों से तैयारी कर रहा है. उसे सफलता नहीं मिल रही थी. तीन बार उसने दारोगा भर्ती की परीक्षा भी दी. तीनों बार परीक्षा में उसे कम नंबर मिले. उसका सलेक्शन नहीं हो सका. सफलता नहीं मिलने पर उसके दिमाग में फर्जी दारोगा बनने की बात आई.
उक्त बातों की पुष्टि करते हुए सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया, गिरफ्तार नकली दरोगा के पास से एक आई कार्ड के अलावा अन्य कागजात बरामद की गई है. साथ ही गिरफ्तार व्यक्ति दरोगा नियुक्ति परीक्षा में फेल हो चुका है और बड़े चालाकी से अवैध वाहन चालको से यातायात के नाम पर अबैध वसूली कर रहा था. जब उस रास्ते से कोई पुलिस की गाड़ी गुजरती थी तो गिरफ्तार व्यक्ति किसी दुकान में जाकर छुप जाता था. डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि उसे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: JSSC के अध्यक्ष पद से नीरज सिन्हा ने इस्तीफा दिया, पद छोड़ने का कारण व्यक्तिगत बताया
Bihar Darbhanga News