Bihar Crime: रुपए की लेन देन के विवाद में दामाद की पीट-पीट कर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime

Bihar Crime: बिहार थाना क्षेत्र के बनौलिया इलाके में युवक की पीट पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में मृतक पिंटू कुमार के रिश्तेदारों ने बताया कि वह पिछले एक महीना पहले ही सूरत से घर आया था और वह एक महीने से अपने ससुराल में रह रहा था. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि पिछले 1 महीने से ससुर और दामाद के बीच रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों के ऊपर ही हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है. घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार भी बताए जाते हैं. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर बिहार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ पर अस्पताल भेज दिया है. बिहार थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह मामला आत्महत्या का प्रतीक हो रहा है क्योंकि पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद चल रहा था. फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: NEET Paper Leak को लेकर प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बरसी लाठी

Bihar Crime