Bihar Crime: पटना में 2 नाबालिग लड़कों के शव मिलने से सनसनी, आक्रोशित स्थानीय लोगों ने की सड़क जाम

Bihar Crime

Bihar Crime: राजधानी पटना में बेऊर थाना क्षेत्र में दो बच्चे का शव पानी भरे गड्ढे से बरामद हुआ है. दोनों बच्चे दो दिनों से लापता थे. दो बच्चों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है. बच्चे के लापता होने की सूचना शनिवार की रात ही पुलिस को दे दी गयी थी. सोमवार की सुबह दोनों के शव बरामद हो गये. दोनों के शव मिलने के बाद कोहराम मच गया. परिजनों का आरोप है कि बच्चों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है और शवों को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया गया. प्रशासन का कहना है कि पहली नजर में डूबकर हुई मौत का मामला लगता है.

शव बरामदगी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पानी भरे गड्ढे से निकाला. हंगामे की सूचना पाकर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंच गई है. लोगों का हंगामा जारी है. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा है. लालू पेट्रोल पंप के पास लोगों ने सड़क पर आगजनी की और रोड जाम कर दिया. घटना स्थल पर काफी भीड़ जुटी है. आक्रोशित लोग गहन जांच और वारदात को अंजाम देनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की है.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव के नतीजों ने बढ़ायी झारखंड BJP की टेंशन, रणनीति तैयार करने में जुटी पार्टी

Bihar Crime