समाचार प्लस
Breaking फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बिहार

Bihar Crime: आपसी वर्चस्व को लेकर फायरिंग से दहला बिहार, बहू-बेटियों से छेड़खानी का भी आरोप

Bihar Crime

Bihar Crime: बिहार के सारे थाना इलाके के मानपुर गांव में आपसी वर्चस्व और गांव की बहू बेटियों से छेड़खानी व छीटाकशी करने को लेकर दो पक्षों के बीच अहले सुबह से जमकर फायरिंग हुआ. फायरिंग में दोनों पक्षों से किशोर समेत दो लोग जख्मी हो गए. दोनों जख्मियों को आनन फानन में परिजन इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया . जहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया गया. जख्मी एक पक्ष का मुन्ना राम का 17 वर्षीय पुत्र सौरभ धाढ़ी और दूसरे पक्ष का 70 वर्षीय चंदेश्वर यादव है.

एक पक्ष के ग्रामीणों का आरोप है कि धाढ़ी समाज के युवक अक्सर बहु-बेटियों के साथ  छींटाकशी करते रहता है. बार-बार समझाने पर भी नहीं मानता है. जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि अपना वर्चस्व बनाने के लिए राह चलते लोगों पर अक्सर मारपीट और फायरिंग की घटना को अंजाम देता है. बुधवार की सुबह जख्मी सौरभ और विक्की यादव के बीच इसी बात को लेकर विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि थोड़ी देर में दोनों तरफ से जमकर फायरिंग होने लगी.

थानाध्यक्ष नदीम अख्तर ने बताया कि आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी की घटना घटी है. गोलीबारी में दो लोग जख्मी हुए हैं. पूर्व से दोनों पक्षों के बीच विवाद चला आ रहा है. जानकारी मिलने पर पुलिस गांव में कैम्प कर रही है. जख्मी का इलाज चल रहा है. आवेदन मिलने पर दोनों तरफ से कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें – ”ये मेरा है…,नहीं ये मेरा है…,” Boyfriend के लिए भिड़ीं 5 लड़कियां, जमकर चले लात-घूंसे

Bihar Crime

Related posts

ICC Ranking: बाबर को पछाड़ ये खिलाड़ी बना दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज, चौथे स्थान पर खिसके सूर्यकुमार

Manoj Singh

President Election: यशवंत सिन्हा ने किया नामांकन, राहुल गांधी और शरद पवार रहे उपस्थित, झामुमो नदारद

Pramod Kumar

Jharkhand: जिला परिषद अध्यक्षों ने मुख्यमंत्री से की त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग

Pramod Kumar