Bihar Crime: भागलपुर के नवगछिया में अपराधियों ने इस्माइलपुर प्रखंड प्रमुख के बेटे को डीएसपी आवास के सामने एनएच 31 पर ही गोलियों से छलनी कर दिया. गोलीबारी की इस घटना को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी फरार हो गए. वहीं आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान इस्माइलपुर प्रखंड प्रमुख मालती देवी के पुत्र मिथुन यादव के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार करीब 6 गोली लगने की बात सामने आ रही है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. एसपी पूरण झा भी मौके पर पहुंचे हैं.नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आवास के सामने अपराधियों ने एनएच 31 किनारे इस्माइलपुर प्रमुख के पुत्र मिथुन कुमार को गोलियों से दिनदहाड़े छलनी कर दिया.
गोदाम बनवा रहा था मिथुन, बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारी बताया गया कि मिथुन कुमार एसडीपीओ आवास के सामने एनएच 31 किनारे गोदाम का निर्माण कार्य करवा रहा था. वहां मजदूर कार्य कर रहे थे. इसी दौरान बाइक पर तीन की संख्या में अपराधी पहुंचे. सभी अपराधी का चेहरा मास्क व गमछा से ढका हुआ था. अपराधियों ने एक गोली हवा में फायर किया. छह गोली मिथुन कुमार के शरीर में उन्होंने दाग दिया. जिसके बाद मौके पर मौजूद मजदूर जख्मी मिथुन कुमार को बचाने के लिए दौड़े. ये देख अपराधियाें ने मजदूरों पर भी हथियार तान दिया. बचाने आए मजदूर तो दी चेतावनी..मजदूर जब जख्मी को बचाने आए तो इस क्रम में एक अपराधियों ने कहा कि हमें मजदूर को नहीं मारना है. सभी मजदूर को पीछा होने के लिए अपराधी ने कहा. वहीं घटना को अंजाम देने के पश्चात तीनों अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल मिथुन कुमार को इलाज के लिए मजदूरों ने अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. वहां से प्रारंभिक इलाज के उपरांत उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया..गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने इस मामले को लेकर कहा कि जब तक ऐसे एसपी नवगछिया में रहेंगे लगातार हत्याएं होते रहेंगे उन्हें नवगछिया से हटाना जरूरी है ,इससे पहले भी जो वारदात हुई है उसमें उन भी उनका ब्राह्मण लोगों के साथ साथ घाट था तभी बलात्कार के साथ महिला के साथ हत्या हुई थी नवगछिया के एसपी पुराण झा अगर यहां से हट जाते हैं तो नवगछिया का माहौल फिर से शांत हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम, झारखंड को लेकर अभी भी मंथन