Bihar Crime: लगातार हो रहे अपराध से बिहार दहल उठा है. ताजा खबर छपरा जिले से है, जहां बीती रात हुए ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गयी. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच पडताल में जुट गया है. मिली खबर के अनुसार छपरा जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के धनाडीह गांव में एक साथ तीन लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई. खबर के अनुसार अपराधियों ने बीती रात छत पर सोये परिवार को अपना निशाना बनाया है. घटना में पिता और उसकी दो पुत्रियों की धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या की गई है, जबकि इनकी माँ की हालत गंभीर है. मृतकों के नाम तारकेश्वर सिंह और उनकी बेटी चांदनी [17 वर्षीय] और आभा {15 वर्षीय} बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार इनकी मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं अपराधियो द्वारा किये गये हमले में उनकी मां शोभा देवी गंभीर रूप से घायल हैं. शोभा देवी को ईलाज के लिए एकमा सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
वहीं स्थानीय पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मामला संभवत प्रेम प्रसंग का है. पुलिस ने इस मामले को प्रेम प्रसंग बताया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ चल रही है. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने सोये अवस्था में ही इन तीनों पर हमला किया. एन वक्त पर नींद खुलने के बाद शोभा देवी अपनी जान बचाने में सफल हो सकी. इस घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. हालांकि मिली खबर के अनुसार पुलिस ने इस तिहरे हत्याकांड के चश्मदीद गवाह महिला के मौखिक बयान के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार भी किया है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है.हालांकि सूत्रों की माने तो उनके द्वारा हत्या की बात स्वीकार भी कर ली गई है. एसपी कुमार आशीष ने बताया कि मृतक की पुत्री का प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसको लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद था. ऐसा कहा जा रहा है कि शायद इसी कारण से इस घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की गहन छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: 1 करोड़ के इनामी नक्सली की पत्नी जया मांझी गिरफ्तार, नाम बदलकर अस्पताल में करा रही थी इलाज
Bihar Crime