बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी अलकायदा के नाम से सीएमओ कार्यालय को मेल किया गया है। धमकी भरे मेल मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, आस पास सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है।
इसके साथ ही एटीएस ने मामले की जांच के बाद एफआईआर दर्ज किया है। पटना के सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। इधर, मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।