समाचार प्लस
Breaking फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बिहार सीतामढ़ी

Bihar: भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की पकड़ में आयी चीनी महिला

Bihar: Chinese woman caught by police at Indo-Nepal international border

सीतामढ़ी से अमित कुमार की रिपोर्ट/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

सीतामढ़ी जिले के भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक चीनी महिला को हिरासत में लिया है। बोधगया में लगने वाले कालचक्र मेले में घूमने के लिए वह चीन से भारत आयी थी। चीनी महिला के पास ना तो पासपोर्ट है और ना ही वीजा ही है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। बुधवार की शाम करीब 4 बजे सोनबरसा में भारत से नेपाल जाने के रास्ते पर पुलिस वाहन जांच में जुटी थी। तभी इसी दौरान गाड़ी संख्या BR-06-CK-8059 को शक के आधार पर पुलिस ने रोका। पुलिस ने जब गाड़ी में सवार लोगों से पूछताछ की तो पाया कि एक महिला न तो हिन्दी बोल पा रही है और ना ही नेपाली भाषा ही बोल पा रही है। महिला के साथ जो लोग थे उनसे जब पूछताछ की गयी तो पता चला कि महिला का नाम येंकी (Yenki) है। जिसकी उम्र लगभग 44 साल है। वह तिब्बतियन (चाईनीज) है। चीनी महिला येंकी बोधगया में हो रहे कालचक्र पूजा में शामिल होने के लिए भारत आई थी। महिला के साथ गाड़ी में 37 वर्षीय सलाहुद्दीन बैठा हुआ था। जो पूर्वी चंपारण के गोविंदपुर का रहने वाला है। तीन नेपाली नागरिक विश्व कुमार लामा, संजू लामा और कमला लामा भी गाड़ी में सवार थे। हिरासत में ली गयी चीनी महिला येंकी (के पास किसी प्रकार का कोई पासपोर्ट और विजा नहीं मिला है। बिना किसी वैद्य कागजात के वह पूर्व में 2017 और 2018 के कालचक्र पूजा में भाग लेने इंडिया आ चुकी है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी भले न मांगे माफी, लंदन का न्यौता ठुकराकर वरुण गांधी ने तो दिखा ही दिया आईना!

Related posts

बचपन का प्यार वाले Sahdev Dirdo का नया Video आया सामने, नोरा फतेही के गाने पर मचाया धमाल

Manoj Singh

नहीं रहे Yusuf Hussain, भावुक संदेश लिख हंसल मेहता बोले- ‘आज अनाथ हो गया’

Manoj Singh

यह विमान है, यहा पेशाब करना मना है, लेकिन यात्री हैं कि मानते नहीं, अबकी बार अमेरिकन एयरलाइन हुआ शिकार

Pramod Kumar