समाचार प्लस
Breaking फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बिहार

Bihar: Income Tax विभाग में सीबीआई टीम ने मारा छापा, घूस मांगने वाले अधिकारी को रंगे हाथ दबोचा

Bihar: CBI team raided Income Tax department, officer arrested taking bribe

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र में सीबीआई की टीम पिछले 7 घंटों से बिहार के अस्पताल चौराहा स्थित इनकम टैक्स विभाग में छापेमारी कर रही है। आपको बता दें कि एकंगरसराय के शिकायतकर्ता विजेंद्र कुमार शिकायत पर सीबीआई एसीबी की टीम बिहार शरीफ पहुंची। सत्यापन करते हुए सीबीआई एसीबी की टीम ने धर्मेंद्र कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि शिकायतकर्ता विजेंद्र कुमार का आधार कार्ड में शुद्धीकरण को लेकर आईटीओ धर्मेंद्र कुमार के द्वारा 10000 की मांग की जा रही थी। शिकायतकर्ता की शिकायत पर सत्यापन करते हुए सीबीआई एसीबी की टीम आईटीओ धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई की टीम जैसे ही बिहारशरीफ इनकम टैक्स कार्यालय पहुंची, अधिकारियों-पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया। लोगों ने अपना-अपना काम छोड़कर भागने में भलाई समझी। इस दौरान सीबीआई-एसीबी की टीम के द्वारा आईटीओ धर्मेंद्र कुमार के कई दस्तावेज एवं कंप्यूटर को खगाल रही है। फिलहाल सीबीआई एसीबी की टीम जांच कर रही है। रात में करीब ग्यारह बजे सीबीआई एसीबी की टीम आईटीओ धर्मेंद्र कुमार और शिकायतकर्ता बिजेंद्र कुमार को भी अपने साथ ले गई है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: बैल को बचाने के लिए कुएं में उतरे थे 7 लोग, पांच की मौत, सीएम हेमंत ने किया शोक-व्यक्त