3 इंडस्ट्री को वित्तीय प्रोत्साहन, शिक्षा विभाग के बदलेंगे 670 पदनाम
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक में 7 अहम फैसले लिये गये। इन फैसलों में सबसे बड़ा फैसला यह है कि बिहार सरकार सरकारी सेवाओं के लिए हेलिकॉप्टर और जेट विमान की खरीदारी करेगी। उद्योग जगत को बढ़ावा देने के लिए 3 इंडस्ट्री के प्रोत्साहन दिये जाने का फैसला लिया है। एक और अहम फैसला शिक्षा विभाग से है। सरकार शिक्षा विभाग में 670 पदनामों को बदल देगी।
मंगलवार की कैबिनेट बैठक में बिहार सरकार ने उद्योग विभाग से मिले प्रस्तावों के तहत नालंदा, कैमूर और मुजफ्फरपुर में एक-एक इंडस्ट्री के लिए वित्तीय प्रोत्साहन को स्वीकृति दी है। कैमूर के चिपली में मेसर्स जय दयाल हाईटेक्स प्राइवेट लिमिटेड, नालंदा के परवलपुर में मेसर्स पटेल एग्री इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में मेसर्स भारत ऊर्जा डिस्टिलरीज़ प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। इसके अलावा, भवन निर्माण विभाग के लिए आधुनिक सूचना प्रबंधन प्रणाली विकसित करने के लिए राष्ट्रीय सूचना केंद्र के साथ समझौते की स्वीकृति दी गई। सिविल विमानन निदेशालय के लिए एक नया जेट विमान और एक हेलीकॉप्टर खरीदने का प्रस्ताव भी मंजूर हो गया है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग के 670 पदों को बदलने का फैसला लिया गया है। शिक्षा विभाग के अधीनस्थ क्षेत्रीय कार्यालयों में स्वीकृत 1674 लिपिक पदों में से 1004 पद तो लिपिकों के रहेगे जबकि शेष 670 पदों के नाम बदल जायेंगे। इन 670 पदों में 462 उच्चवर्गीय लिपिक, 161 प्रधान लिपिक और 47 कार्यालय अधीक्षक के पद हो जायेंगे।
यह भी पढ़ें: Hazaribagh: अधिसूचित वन क्षेत्र में अवैध निर्माण कार्य, एनटीपीसी GM, ADGM और DGM पर FIR