समाचार प्लस
Breaking देश पटना फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राजनीति

Bihar Cabinet Expansion: नीतीश मंत्रिमंडल का होगा विस्तार! किन्हें मिलेगी जगह?

image source : social media

Bihar Cabinet Expansion: इन दिनों बिहार में एक बार फिर सियासी हलचल तेज है। बिहार में मंत्रिमंडल के विस्तार (Bihar Cabinet Expansion) को लेकर चर्चा तेज है. जानकारी के मुताबिक पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की हुई बैठक के दौरान राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल ने नीतीश कुमार से कांग्रेस पार्टी से दो मंत्री बनाने का आग्रह किया था। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार कैबिनेट में कांग्रेस और राजद से 2-2 मंत्री बनाए जा सकते हैं. बुधवार के दिन नीतीश कुमार अचानक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे थे। यहां सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और लालू यादव के बीच एक बंद कमरें में बैठक की गई थी।जानकारी के मुताबिक, 22 जुलाई तक नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार (Bihar Cabinet Expansion) कर सकते हैं।

राजद और कांग्रेस के कोटे से मंत्री बनाए जा सकते हैं

राजद के नेता सुधाकर सिंह और कार्तिकेय सिंह के नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देने के बाद इनकी खाली जगह को भरने और मंत्रिमंडल विस्तार के लिए महागठबंधन में दावेदारी शुरू हो गई है .बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा जा रहा है कि इस बार के मंत्रिमंडल विस्तार में राजद और कांग्रेस के कोटे से मंत्री बनाए जा सकते हैं. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के कोटे से मंत्री बनाए गए संतोष कुमार सुमन के इस्तीफा के बाद, उनकी जगह जदयू से रत्नेश सदा को मंत्री बनाया गया है. इस कारण उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस और राजद कोटे से मंत्री बनाया जाए.

राजद फिर से सवर्ण को देगा जगह !

इस बात के कयास लगे जा रहे हैं कि राजद फिर से सवर्ण यानी राजपूत और भूमिहार चेहरे को मंत्रिमंडल में जगह दे सकता है. इधर, कांग्रेस कोटे से अगर दो कोटा मिलता है, तो माना जा रहा है कि एक सवर्ण और एक पिछड़ी जाति के चेहरे को मौका मिल सकता है.कांग्रेस के जिन दो नेताओं के नामों पर चर्चा हो रही है, उनमें ब्राह्मण कोटा से विजय शंकर दुबे और राजपूत कोटा से आनंद शर्मा का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है.

 न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : Uniform Civil Code: आखिर क्या है UCC ? जानिए की भारत में लागू होने पर क्या होंगे बड़े बदलाव ?