Bihar Cabinet Expansion: लोकसभा से ठीक पहले नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार, इन मंत्रियों ने लिया शपथ

bihar cabinet, bihar cabinet expansion, बिहार कैबिनेट विस्तार

Bihar Cabinet Expansion: बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार शुरू गया है। 21 मंत्री एक के बाद एक शपथ ग्रहण कर रहे हैं। जिसमें 6 नए चेहरे हैं। जो बीजेपी कोटे के है। जबकि JDU के सब पुराने मंत्री हैं। बीजेपी से 12 और जेडीयू से 9 नए मंत्री बनाए जा रहे हैं। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की। इसके बाद सीएम के प्रधान सचिव डॉ. सिद्धार्थ राजभवन पहुंचे और संभावित मंत्रियों की लिस्ट राज्यपाल को सौंपी। मेहमानों का राजभवन पहुंचना शुरू हो गया है। बीजेपी से मंगल पांडेय, नितिन नवीन, नीरज बबलू,  जनक राम, कृष्णनंदन पासवान, केदार गुप्ता, दिलीप जायसवाल समेत 12 नाम हैं। वहीं जेडीयू के कोटे से मंत्री बनने वालों की लिस्ट पहले से तैयार है। जिसमें सुनील कुमार, लेशी सिंह, मदन सहनी, अशोक चौधरी, रत्नेश सदा, जमा खान, मदन सहनी और महेश्वर हजारी के नाम शामिल हैं।

बीजेपी कोटे के जनक राम ने मंत्री पद की शपथ ली

बीजेपी कोटे के जनक राम ने मंत्री पद की शपथ ली हैष 2014 में गोपालगंज से सांसद चुने गए थे। बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं। खान और भूविज्ञान मंत्री रह चुके है।

जेडीयू कोटे से सुनील कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली

जेडीयू कोटे से सुनील कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली है। 2020 में पहली बार विधायक बने। सीनियर आईपीएस अधिकारी रह चुके है।

जेडीयू कोटे से शीला मंडल ने मंत्री पद की शपथ ली

जेडीयू कोटे से शीला मंडल ने मंत्री पद की शपथ ली है। 2020 में पहली बार विधायक बनीं। बिहार सरकार में परिवहन ंमंत्री रह चुकी हैं। अति पिछड़ा समाज से आती हैं।

जेडीयू कोटे से महेश्वर हजारी ने मंत्री पद की शपथ ली

जेडीयू कोटे से महेश्वर हजारी ने मंत्री पद की शपथ ली है। कल्याणपुर से बीजेपी विधायक हैं, समस्तीपुर से सांसद रह चुके है। और विधानसभा के उपाध्यक्ष रह चुके है।

बीजेपी कोटे से दिलीप जायसवाल ने  मंत्री पद की शपथ ली

बीजेपी कोटे से दिलीप जायसवाल ने  मंत्री पद की शपथ ली। बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं। समाजसेवा के लिए राज्यपाल से सम्मानित हो चुके है। मंत्रिमंडल में नए चेहरे के तौर पर एंट्री हुई है।

बीजेपी कोटे से नितिन नवीन ने मंत्री पद की शपथ ली

बीजेपी कोटे से नितिन नवीन ने मंत्री पद की शपथ ली है। छत्तीसगढ़ बीजेपी के सह प्रभारी रह चुके हैं। बांकीपुर से बीजेपी विधायक है। पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। भाजयुमो के राष्ट्रीय महासचिव रह चुके हैं।

बीजेपी कोटे के नीतीश मिश्रा ने मंत्री पद की शपथ ली

बीजेपी कोटे के नीतीश मिश्रा ने मंत्री पद की शपथ ली है। झंझारपुर से बीजेपी विधायक हैं। और ग्रामीण विकास मंत्री रह चुके है।

जेडीयू कोटे से मदन सहनी ने मंत्री पद की शपथ ली

जेडीयू कोटे से मदन सहनी ने मंत्री पद की शपथ ली है। 2010 में सहनी जेडीयू से जुड़े थे। बिहार सरकार में समाज कल्याण मंत्री रह चुके हैं। दरभंगा के बहादुरपुर से विधायक हैं।

जेडीयू कोटे की लेसी सिंह मंत्री पद की शपथ ली

जेडीयू कोटे की लेसी सिंह मंत्री पद की शपथ ली है। धमदहा सीट से जेडीयू विधायक है। खाद्य और उपभोक्ता मंत्री रह चुकी हैं। लगातार 5 सालों से विधायक रही हैं। बिहार महिला आयोग का पद भी संभाल चुकी हैं।

जेडीयू कोटे से अशोक चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली

जेडीयू कोटे से अशोक चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली है। 2000 में बरबीघा से विधायक बने। बिहार सरकार में भवन निर्माण मंत्री रह चुके हैं। और नीतीश कुमार के करीबियों में एक हैं।

बीजेपी कोटे के नीरज कुमार बबलू ने मंत्री पद की शपथ ली

बीजेपी कोटे के नीरज कुमार बबलू ने मंत्री पद की शपथ ली। नीरज कुमार बिहार सरकार वन और पर्यावरण मंत्री रह चुके हैं। राजपूत समाज से आते हैं।

बीजेपी कोटे के मंगल पांडे ने मंत्री पद की शपथ ली

बीजेपी कोटे से मंगल पांडे ने मंत्री पद की शपथ ली। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तौ पर भी कार्यभार संभाला है। पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रभारी हैं।

बीजेपी कोटे की रेणु देवी ने मंत्री पद की शपथ ली

रेणु देवी ने ली मंत्री पद की शपथ, बेतिया से बीजेपी विधायक हैं।अति पिछड़ा नोनिया समाज से आती हैं। बिहार की डिप्टी सीएम रह चुकी हैं। बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी है।

इसे भी पढें: चम्पाई सरकार में सबकुछ ठीक नहीं ! कल कैबिनेट की बैठक से नदारद रह सकते हैं कांग्रेस के मंत्री- सूत्र