समाचार प्लस
Breaking नवादा फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बिहार

Bihar. धर्मशीला देवी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल नवादा में पहली बार की गयी ब्रेन की सफल सर्जरी

Bihar. Brain surgery done for the first time at Dharam Sheela Devi Multispeciality Hospital Nawada Neuro surgeon Dr Rajeev Kumar Ranjan

प्रख्यात न्यूरोसर्जन डॉ राजीव कुमार रंजन ने किया ऑपरेशन

नवादा से रिपोर्ट/  समाचार-प्लस – झारखंड-बिहार

नवादा के धर्मशीला देवी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में पहली बार ब्रेन की सफल सर्जरी की गयी। गोपालनगर, नवादा निवासी 70  वर्षीय बृजनंदन सिंह को धर्म शीला देवी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल नवादा में लाया गया था। उन्हें भूलने के साथ-साथ बेहोशी आने की भी समस्या थी। वह कई बार बेहोश भी हो चुके थे। उनकी याददाश्त कमजोर हो गई थी और सर मे हमेशा दर्द रहता था।

प्रख्यात न्यूरो सर्जन डॉ राजीव कुमार रंजन ने जब उनकी अच्छे से जांच की और मस्तिक का सिटी स्कैन किया तब पता चला कि उनके सर में खून का रिसाव हो रहा है और खून के थक्के भी बन रहे है। दिमाग में खून का दबाव ज्यादा होने के कारण हृदय पर भी असर पड़ रहा है जिससे उनके हृदय की धड़कन कम हो गई थी।

मरीज की जान को खतरा देखते हुए न्यूरो सर्जन डॉ राजीव कुमार रंजन ने मरीज के परिजनों की सहमति के बाद तुरंत सर्जरी की तैयारी शुरू कर दी। उन्होंने बर होल एवं ईवाक्यूएशन ऑफ एसडीएच पद्धति से मस्तिष्क की सर्जरी की। इसमें मस्तिष्क की दायीं और बायीं तरफ छेद कर सर में जमा हो रहे खून को निकाला जाता है। लगभग चार घंटे चली इस सफल सर्जरी के बाद मरीज की हालत पहले से काफ़ी बेहतर है। मरीज को आईसीयू में रखा गया है जहां उसकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। ये नवादा में की गई पहली मस्तिस्क सर्जरी है जिसे धर्म शीला देवी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम के द्वारा किया गया। इस सर्जरी में एनेस्थीसिया विभाग की डॉ नीलांजलि की अहम भूमिका रही। मरीज के परिजनों ने डॉक्टर्स और अस्पताल प्रबंधन की काफी प्रशंसा की।

मस्तिस्क की सर्जरी करने वाले न्यूरो सर्जन डॉ राजीव कुमार रंजन ने कहा कि समय रहते मरीज को अस्पताल लाया गया जिससे उसकी जान बचा ली गई अन्यथा मरीज की जान को खतरा भी हो सकता था। उन्होंने कहा कि नवादा के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि सारी आधुनिक सुविधाओं और विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम के साथ धर्म शीला देवी हॉस्पिटल 24 घंटे मरीजों की सेवा मे लगा रहता है।

यह भी पढ़ें: JSSC ने प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए निकाली 2855 भर्तियां, 1.5 लाख तक मिलेगा वेतन

Related posts

Lohardaga: सर्च अभियान में सीआरपीएफ जवानों ने जब्त किये नक्सलियों के सामान

Pramod Kumar

Environment Day 2023: पक्षी पर्यावरण के संकेतक हैं, यदि वे खतरे में हैं तो हम भी जल्द ही खतरे में होंगे- पर्यावरण दिवस पर अनमोल वचन

Pramod Kumar

BBC IT Survey: दिल्ली-मुंबई समेत BBC के 20 दफ्तरों पर IT का सर्वे, सील किए गए ऑफिस

Manoj Singh