Bihar Board Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा (Bihar Board 10th Exam 2022) में 16 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे.
टॉप 10 में 47 छात्रों के नाम शामिल
1रिजल्ट का ऐलान प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से किया गया. इस अवसर पर बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर भी मौजूद रहे. छात्र biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपने रोल नंबर एवं रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. टॉप 10 में 47 छात्रों के नाम शामिल हैं . दाउदनगर के रामायणी राय इस बार के टापर बने हैं.नवादा की सानिया और मधुबनी के विवेक सेकंड टापर बने हैं . वहीँ औरंगाबाद की प्रज्ञा कुमारी 485 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहीं. मैट्रिक में सबसे जल्दी परिणाम जारी करने का बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सबसे जल्दी रिजल्ट जारी कर रिकॉर्ड बनाया है । कुल 79.88% छात्र उत्तीर्ण हुए ।
16 लाख 11 हजार 999 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. फस्ट डिवीजन 4 लाख लाख छात्र पास हुए है. 5 लाख सेकेंड डिवीजन और तीन लाख थर्ड डिवीजन पास हुए है.
ये भी पढ़ें : तेल कीमतों पर पूछा सवाल तो भड़के Ramdev, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
Bihar Board Result