Bihar Board Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) आज 25 मार्च 2025 को 12वीं का रिजल्ट जारी रही है. कल देर रात, बोर्ड की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई थी. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम (Bihar Board Results 2025) देखने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा. बिहार बोर्ड वेबसाइट क्रैश होने पर स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और टीचर्स थर्ड वेबसाइट या एसएमएस के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जानिए कैसे:
1- थोड़ा इंतजार करें: बिहार बोर्ड वेबसाइट पर एक साथ लाखों स्टूडेंट्स के लॉगिन करने से सर्वर ओवरलोड हो जाता है. आप कुछ देर इंतजार करने के बाद (30 मिनट से 1 घंटे) दोबारा लॉगिन करने की कोशिश करें. वेबसाइट कुछ देर में ठीक हो जाती है.
2- वैकल्पिक वेबसाइट्स यूज करें: बिहार बोर्ड ने कई वैकल्पिक लिंक भी दिए हैं. आप इन पर भी रिजल्ट चेक करने की कोशिश कर सकते हैं:
secondary.biharboardonline.com
onlinebseb.in
bsebinter.org
3- SMS से रिजल्ट करें चेक: अगर वेबसाइट काम नहीं कर रही है या आपका इंटरनेट कनेक्शन स्लो है तो SMS के जरिए भी बिहार बोर्ड रिजल्ट 12 चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको इस फॉर्मेट में मैसेज करना होगा:
टाइप करें: BIHAR12 <स्पेस> ROLL-NUMBER
इसे 56263 पर भेजें.
उदाहरण: BIHAR12 12345678 → 56263
4- डिजिलॉकर का इस्तेमाल: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी अपलोड किया जाएगा. अगर आप वेबसाइट एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं तो डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट पर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं. इसके लिए प्रोसेस चेक करें:
– digilocker.gov.in पर जाएं या ऐप डाउनलोड करें.
– ‘Education’ सेक्शन में BSEB चुनें.
– रोल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर मार्कशीट डाउनलोड करें.
5- चेक करें इंटरनेट कनेक्शन: कई बार इंटरनेट कनेक्शन स्लो होने पर भी वेबसाइट लोड नहीं हो पाती है. इसलिए अपना वाईफाई और मोबाइल इंटरनेट कनेक्शन चेक कर लें.
6- स्कूल से लें मदद: अगर ऊपर बताया गया कोई भी तरीका काम न करे तो अपने स्कूल से संपर्क करें. वहां से आपको रिजल्ट की हार्ड कॉपी या उस पर अपडेट मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: LSG के मालिक संजीव गोयनका को गुस्सा क्यों आता है? अब लगा दी ऋषभ पंत की क्लास!
Bihar Board Result