न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र आखिरी भी सारण शराबकांड में हुई मौतों पर विपक्ष ने हंगामा किया। मुआवजा नहीं देने पर टाल-मटोल कर रही बिहार सरकार पर भाजपा ने खूब हमला किया। भाजपा ने साफ कहा कि शराबकांड में पहले भी मुआवजा दिया गया है, अब भी हुई शराब से मौत पर आश्रितों को मुआवजा देना होगा। सत्र शुरू विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा को बोलने का जब अवसर दिया तब सिन्हा ने छपरा में शराब से मौतों के मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग रखी। साथ ही उन्होंने मृतकों के मुआवजे और उन्हें सदन में श्रद्धांजलि देने की भी अपील की।
बता दें, रविवार को भाजपा से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश सरकार पर खूब हमला सुशील कुमार मोदी ने प्रभावित परिवारों के लोगों से कल मुलाकात की और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार सरकार को आड़े हाथों लिया था। उन्होंने सरकार पर झूठ बोलने और मरने वालों की संख्या छुपाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या 100 पार कर चुकी है, लेकिन सरकार आंकड़ों को छुपा रही है। बड़ी संख्या में लोगों ने शवों को जला दिया, इसलिए सही आंकड़ों का पता लगाना मुश्किल है। फिर लोग पुलिस के डर से भी असलियत छुपा रहे हैं। सुशील मोदी ने भी कहा था कि बिहार सरकार को हर हाल में मुआवजा देना होगा। क्योंकि शराबकांड में पहले भी मुआवजा दिया गया है। इसके अलावा तेजस्वी यादव का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में आज जो शराब बिक्री हो रही है यह उनके ही लोग कर रहे हैं और नीतीश कुमार खामोश बैठे हुए हैं। उन्होने सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप भी लगाया।
यह भी पढ़ें: Fifa World Cup: अर्जेंटीना तीसरी बार बना विश्व चैम्पियन, फ्रांस के एम्बॉपे का प्रयास गया बेकार