Bihar Bird Smuggling: कटिहार में विलुप्त होते पक्षियों की तस्करी के रैकेट का खुलासा हुआ है. स्थानीय स्तर पर तीन प्रतिबंधित पक्षी के विक्रेता को भी गिरफ्तार किया गया है. वन विभाग ने यह बड़ी कार्रवाई किया है. मामले के बारे में जानकारी देते हुए कटिहार वन विभाग के रेंजर ने बताया की उन लोगों को गुप्त सूचना मिली थी की पिछले कुछ दिनों से कटिहार में प्रतिबंधित पक्षियों की बिक्री धड़ल्ले से हो रहा है, इस पर टीम बनाकर छापेमारी करते हुए प्रकाश टॉकीज के पास से पक्षी के साथ दो विक्रेता और बुद्धू चौक के पास से एक पक्षी विक्रेता को गिरफ्तार किया गया है.
फिलहाल सभी को वन विभाग कार्यालय लाया गया है और आगे की कार्यवाही किया जा रहा है, लगभग 40 पक्षी बरामद हुआ है जिसमें प्रतिबंधित हरमोनिया, ललमनिया, हीरामन तोता जैसे पक्षी है वही गिरफ्तार विक्रेताओं ने अपने गुनाह स्वीकार करते हुये पटना में बैठे तस्करों के माध्यम से उन लोगों को यह प्रतिबंधित पक्षी उपलब्ध करवाने की बात कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें – तालिबानी सज़ा ! शादी से पहले घर छोड़कर भागी युवती, पंचायत ने सिर मुंडवा कर पूरे गांव में घुमाया
ये भी पढ़ें – IPL 2023 GT vs SRH: प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी Gujarat Titans, इन खिलाड़ियों ने हैदराबाद को चटाई धूल
Bihar Bird Smuggling