Bihar Cabinet Meeting: बिहार में नीतीश कैबिनेट की बैठक में बहुत बड़ा फैसला लिया है। बिहार कैबिनेट ने शिक्षक नियुक्ति नियमावली की प्रक्रिया आगे बढ़ाते हुए नई नियमावली के तहत नियुक्ति के लिए पदों की औपचारिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में 18 एजेंडों पर सरकार ने मुहर लगायी है। इस बैठक में सबसे बड़ा फैसला शिक्षकों को लेकर सरकार ने किया है। सरकार ने राज्य में शिक्षकों के 1 लाख 78 हजार पद का सृजन करने को मंजूरी दी है। शिक्षकों की नियुक्ति बीपीएससी के द्वारा की जायेगी। बीपीएससी परीक्षा पास कर आने वाले इन शिक्षकों की नियुक्ति प्राथमिक, माध्यमिक और हाई स्कूल स्तर पर बहाली होगी।
किस स्तर पर शिक्षकों की कितनी होगी बहाली
बिहार कैबिनेट की घोषणा के अनुसार पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा तक के लिए 85,477, छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के लिए 1,745, नौवीं कक्षा से दसवीं कक्षा तक के लिए 33,186 और 11वीं-12वीं के लिए 57,618 शिक्षकों की बहाली की जायेगी। यानी कुल 1,78,026 शिक्षकों की बहाली की जायेगी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: 10 मई से रांची-पटना के बीच दौड़ने लगेगी वंदे भारत ट्रेन, दूरी तय करने में लगेंगे सिर्फ छह घंटे
Bihar Cabinet Meeting