न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न कैबिनेट की बैठक इस बैठक में कुल 41 एजेंडों पर मुहर लगी। इस बैठक में नीतीश कुमार को कुछ बड़े, तो कुछ कड़े लिये। कड़े फैसले में लंबे समय से बिना सूचना के गायब सरकारी अस्पतालों के 81 चिकित्सकों को बर्खास्त कर दिया है। सीएम ने जो बड़े फैसले लिए हैं, उनमें से कई उद्योग विभाग से जुड़े हुए हैं। बिहार के 3 जिलों में 3 लेवल क्रॉसिंग के बदले पहुंच पथ और आरओबी निर्माण के लिए 229 करोड़ 14 लाख रुपया में से राज्यांश मद में 139 करोड़ 48 लाख ₹38000 की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा बिहार के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए जनसहयोग से भूमि एवं भवन प्राप्त करने एवं नामांतरण की प्रक्रिया की स्वीकृति दी गई है। उद्योग विभाग के 9 एजेंडों पर मुहर लगी है।
बिहार कैबिनेट से पास 41 एजेंडे इस प्रकार हैं
यह भी पढ़ें: Makar Sankranti: सूक्ष्य से तिल के दान में छुपा बड़ा संदेश – ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन