Bihar Banned Meat: असामाजिक तत्वों ने फेंका प्रतिबंधित पशु का मांस और हड्डियां, माहौल बिगाड़ने का प्रयास, पुलिस मुस्तैद

Bihar Banned Meat

Bihar Banned Meat: बिहार के नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के कोशी गांव में असामाजिक तत्व द्वारा मांस का टुकड़ा फेंक कर माहौल बिगड़ने का प्रयास किया गया. स्थानियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. सूचना पर सदर एसडीपीओ अनुज कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया साथ ही वहां पड़े हुये मांस के टुकड़े एवं अन्य अवशेष को बरामद कर स्थानीयों के सहयोग से लोगों से बातचीत कर मामले में सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

स्थानियों ने बताया की कोशी गांव में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के समीप किसी ने काले रंग की पौलोथीन में मांस का टुकड़ा रख दिया था. मांस का टुकड़ा प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा बताया जा रहा है. वहीं बड़े जानवर के एक पैर का हिस्सा भी पाया गया है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. इस दौरान पुलिस इलाके में कैंप करती रही. डीएसपी ने बताया की इस तरह के हरकरत करने वाले को पुलिस किसी भी हाल में माफ नहीं करेगी. घटना में शामिल असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना तय है. माना जा रहा है शरारती तत्वों के लोगों ने माहौल बिगाड़ने के लिये इस तरह की हरकत की है.

ये भी पढ़ें: नीतीश सरकार को जोरदार झटका, बिहार में 65 फीसदी आरक्षण को पटना हाई कोर्ट ने किया रद्द

Bihar Banned Meat