Bihar Aurangabad Accident: बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसे में 5 दोस्तों की मौत से मचा हड़कंप, CM Nitish Kumar ने जताया दुख

Bihar Aurangabad Accident

Bihar Aurangabad Accident: बिहार के औरंगाबाद में हुई पांच दोस्तों की मौत से उनके परिजनों में हड़कंप मचा है. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हॉस्पिटल के समीप खड़े हाईवा से बीते शनिवार (01 जून) को एक कार की टक्कर हो गई थी. इस घटना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है.

सीएम नीतीश कुमार ने रविवार (02 जून) को एक्स पर लिखा, “औरंगाबाद में एनएच पर सड़क हादसे में 5 लोगों की मृत्यु दुःखद. मृतकों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है.”

बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के पास हाईवा में एक कार में टक्कर मारी थी. शनिवार की शाम की यह पूरी घटना है. सड़क हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटनास्थल पर दो और फिर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई थी. इसके बाद दो और लोगों की मौत हो गई. सभी दोस्त थे. इस तरह इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गई.

कार सवार पांच दोस्त अपने घर डेहरी ऑन सोन से औरंगाबाद शहर स्थित वाटर पार्क घूमने आए थे. वापसी के दौरान यह घटना हो गई. इस भीषण हादसे में हुई पांच दोस्तों की मौत के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है.

ये भी पढ़ें: पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर की पिटाई का विरोध, हड़ताल के दूसरे दिन इमरजेंसी सेवा ठप

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *