Bihar Aurangabad Accident: बिहार के औरंगाबाद में हुई पांच दोस्तों की मौत से उनके परिजनों में हड़कंप मचा है. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हॉस्पिटल के समीप खड़े हाईवा से बीते शनिवार (01 जून) को एक कार की टक्कर हो गई थी. इस घटना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है.
सीएम नीतीश कुमार ने रविवार (02 जून) को एक्स पर लिखा, “औरंगाबाद में एनएच पर सड़क हादसे में 5 लोगों की मृत्यु दुःखद. मृतकों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है.”
औरंगाबाद में एन॰एच॰ पर सड़क हादसे में 5 लोगों की मृत्यु दुःखद। मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 2, 2024
बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के पास हाईवा में एक कार में टक्कर मारी थी. शनिवार की शाम की यह पूरी घटना है. सड़क हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटनास्थल पर दो और फिर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई थी. इसके बाद दो और लोगों की मौत हो गई. सभी दोस्त थे. इस तरह इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गई.
कार सवार पांच दोस्त अपने घर डेहरी ऑन सोन से औरंगाबाद शहर स्थित वाटर पार्क घूमने आए थे. वापसी के दौरान यह घटना हो गई. इस भीषण हादसे में हुई पांच दोस्तों की मौत के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है.
ये भी पढ़ें: पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर की पिटाई का विरोध, हड़ताल के दूसरे दिन इमरजेंसी सेवा ठप