Bihar Accident News: औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा, दो बस और हाइवा की जोरदार टक्कर, 2 की मौत

Bihar Accident News

Bihar Accident News: औरंगाबाद में एकबार फिर बेलगाम रफ्तार का क़हर देखने को मिला है, जहां दो बस और हाइवा की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस हादसे में बस में सवार दो मिला यात्रियों की मौत हो गयी है. ये घटना औरंगाबाद के दाउदनगर-गया पथ के दाउदनगर मंडल कारा के पास की है, जहां बस में सवार दो महिला टक्कर के बाद सड़क पर गिर गयी और उनकी मौत हो गई. इस एक्सीडेंट में बस ड्राइवर भी बुरी तरह फंसा रहा, जिसे स्थानीय लोगों ने बस से निकाल कर दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया.

ये भी पढ़ें: 2024 में हम साथ-साथ हैं! NDA ने सीट फॉर्मूले का किया खुलासा, 2019 की तरह वोट मिले तो क्या होगा सियासी समीकरण?

Bihar Accident News