न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
एक छोटी-सी चिंगारी ने इतना विकराल रूप ले लिया कि छपरा के सोनपुर अनुमंडल के दरिहारा चावर में 50 बीघा में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी। अगलगी की घटना रविवार दोपहर को हुई, लेकिन आस-पास के खेतों को भी अपनी चपेट में ले लेने के कारण घंटों तक उस पर काबू नहीं पाया जा सका। जिस समय यह आग लगी थी, उस समय तेज हवा चल रही थी जिस कारण आग ने और भी भयानक रूप ले लिया। खेत के निकट कोई गांव नहीं होने के कारण कोई सम्भावित और अप्रत्याशित घटना होने से बच गयी। माना जा रहा है कि भीषण गर्मी के कारण फसलों के आपसी घर्षण अथवा खेतों में पड़े बिजली की तारों में शार्ट सर्किट के कारण चिंगारी भड़की होगी। आग की खबर के बाद दमकल की टीम भी वहां पहुंच गयी थी। दमकल कर्मियों और स्थानीय ग्रामीणों को घंटों आग बुझाने के लिए मेहनत करनी पड़ी। ग्रामीणों ने खेतों में लगे सभी पंपिंग सेट शुरू कर आग बुझाने का काम किया।
यह भी पढ़ें: IPL 2022 में भी घुसा कोरोना, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी हुए क्वॉरंटीन, अब क्या होगा 20 अप्रैल के DC के मैच का?