Bihar News: भागलपुर के समाहरणालय परिसर में ठगी के शिकार एक अभ्यर्थी के भाई भागलपुर कोर्ट के वकील ने ठग को पकड़ लिया फिर हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया, ठग लगातार वकील के पैर पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। वकील ने ठग का कॉलर पकड़ रखा और पुलिस को सूचना दी पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाना ले गयी, दरअसल होमगार्ड बहाली के दौरान नौकरी दिलाने के नाम पर 7 अभ्यर्थियों से दो -दो लाख रुपये की ठगी की थी फिर फोन बंद कर गायब हो गए थे इधर परेशान अभ्यर्थियों ने कोर्ट में नालसी मुकदमा दर्ज कर दिया, ठग की तलाश अभ्यर्थी कर रहे थे, 2011 में ही होमगार्ड की बहाली के नाम पर 7 अभ्यर्थियों से दो दो लाख ठगे गए थे। आज समाहरणालय परिसर में घूमते हुए नजर आ गया, जिसके बाद ठगी के शिकार हुए अभ्यर्थी के भाई के द्वारा ठग को दौड़कर पकड़ा गया।
वहीं इसकी सूचना जोगसर थाने को भी दी गई। पुलिस ठग को अपने हिरासत में लेकर थाने ले गई है और उससे पूछताछ कर रही है। होमगार्ड बहाली के दौरान कई अभ्यर्थियों से इस तरह की ठगी की घटना को अंजाम दिया गया था, इसके बाद से लगातार अभ्यर्थी और उनके परिजन ठग की तलाश में लगे हुए थे और आज एक ठग को उन्होंने पकड़ लिया है, वही पुलिस ठग के अन्य सहयोगियों के बारे में पूछताछ कर रही है, पकड़ाया हुआ ठग अपने आप को दरोगा बताकर और होमगार्ड के समादेष्टा का नजदीकी बता कर नौकरी दिलवाने का दावा कर पैसे की उगाही करता है.
भागलपुर से राजीव ठाकुर की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: जहरीले सांप ने महिला को डंसा, सांप लेकर पहुंच गए अस्पताल, मची अफरा-तफरी (VIDEO)
Bihar News