बिहार: नदी में नहाने गए 7 बच्चे डूबे, एक ही परिवार के 5 मासूमों की मौत

7 children drowned in Rohtas : रोहतास (Rohtas)  जिले के तुम्बा गांव से एक दिल की झकझोर देने वाली खबर आई है। यहां सोन नदी में नहाने के दौरान सात बच्चे डूब गए, जिसमें से पांच बच्चों की मौत हो गई। वहीं दो बच्चों की तलाश अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे एक ही परिवार के थे। वहीं इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है।

दरअसल, रविवार की सुबह कृष्णा गोंड के चार बच्चे और उसकी बहन की एक बच्ची सहित सात बच्चे नहाने के लिए सोन नदी (Rohtas) में गए थे। नहाते समय अचानक सभी बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने पांच बच्चों के शव निकाल लिए, लेकिन दो बच्चे अब भी लापता हैं।

 न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें : आठ लाख की लूट मामले में पुलिस ने 48 घंटे में किया उदभेदन, तीन आरोपी गिरफ्तार