Bihar 5 Girls Kidnap: बिहार में दिनदहाड़े एक साथ पांच स्कूली छात्राओं के अपहरण से मचा हड़कंप, एक गिरफ्तार

Bihar 5 Girls Kidnap

Bihar 5 Girls Kidnap: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. नालंदा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लालबाग से 8वीं क्लास की 5 छात्राएं लापता हो गई हैं. परिजनों ने छात्राओं के लापता होने पर अनहोनी की आशंका जताई है. शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मामला दीपनगर थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि 8वीं क्लास की ये पांच छात्राएं शनिवार को क्लास करने के बाद अपने घर नहीं पहुंचीं. काफी देर बाद भी जब छात्राएं अपने घर नहीं पहुंचीं तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की. फिर भी इन छात्राओं का कोई सुराग नहीं लगा. उसके बाद परिजनों ने पुलिस की शरण ली. तुरंत ही दीपनगर थाना पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई.

बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार भी किया है और उसकी निशानदेही पर कुछ जगहों पर छापेमारी चल रही है. फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. यह भी कहा जा रहा है कि छानबीन के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे में तीन छात्राएं दिखी हैं, लेकिन छात्राओं के बारे में अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है. अनहोनी की आशंका में परिजन परेशान हैं तो गांव में भी तरह तरह की बातें हो रही हैं.

ये भी पढ़ें:

Bihar 5 Girls Kidnap