Bigg Boss 18 Winner: करणवीर मेहरा बने ‘बिग बॉस 18’ के विनर, विवियन डीसेना को मात देकर जीती ट्रॉफी

Bigg Boss 18 Winner

Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस के 18वें सीजन का फिनाले रविवार को जोर-शोर से हुआ. टॉप-2 में विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) पहुंचे, लेकिन जीत तो केवल एक ही सकता था. सलमान खान ने विनर बताने को लेकर फैन्स को काफी वेट कराने के बाद करणवीर मेहरा को विजेता घोषित किया. सलमान खान ने करणवीर के हाथ को उठा कर बिग बॉस 18 के विनर में उनका नाम लिया.

हालांकि, फैन्स उम्मीद कर रहे थे कि विवियन ही ये सीजन जीतेंगे. मगर, करण की जर्नी इस शो में काफी बेहतरीन रही और बिग बॉस का विजेता उन्हें चुना गया. करणवीर के घर वाले और फैन्स खुशी से झूम रहे हैं. यह पल देखने लायक है, साथ ही आपको बताते हैं करणवीर ने इस जीत के साथ और क्या-क्या हासिल किया?

आपको बता दें कि बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा को एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये मिले हैं. शो के होस्ट सलमान खान ने विनर की अनाउंसमेंट के साथ सभी कंटेस्टेंट्स की तारीफ की. टॉप-2 में बने रहने के बाद विवियन डीसेना को इस सीजन का फर्स्ट रनरअप (Vivian Dsena Runner- Up) घोषित किया गया.

ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra ने हिमानी संग रचाई शादी, जानिए कौन हैं गोल्डन ब्वॉय की दुल्हनिया

Bigg Boss 18 Winner