Rahul Gandhi Defamation Case: लोकसभा विपक्ष के नेता और सांसद राहुल गांधी को मानहानी मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि की कार्यवाही पर रोक लगा दी। उन पर केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह को हत्या का आरोपी कहने का आरोप है।
सुप्रीम कोर्ट ने 2019 के लोकसभा अभियान के दौरान भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ दायर मानहानि के एक मामले में राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट में कार्यवाही पर रोक लगा दी है।
ये भी पढ़ें: