रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय बड़ा किया है कि उसने कैंसर का इलाज ढूंढ लिया है। रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के दावे के अनुसार उसने कैंसर की वैक्सीन बना ली है। इतना ही नहीं, रूस ने दावा किया है कि कैंसर की यह वैक्सीन सभी को मुफ्त दी जाएगी। कैंसर रोधी वैक्सीन 2025 से रूस में नागरिकों को लगनी शुरू हो जायेगी। रूस के दावे के अनुसार, मॉस्को के गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के डायरेक्टर अलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग ने कैंसर रोधी वैक्सीन बनायी है। दावे के अनुसार, वैक्सीन ट्यूमर का विकास रोककर कैंसर को फैलने नहीं देगा। इतना ही नहीं, गिंट्सबर्ग ने यह वैक्सीन हर तरह के कैंसर को रोकने में कारगर है, ऐसा दावा किया जा रहा है।
अगर यह खबर पक्की है तो यह रूस के लिए ही नहीं, पूरी दुनिया के कैंसर पीड़ितों के लिए उम्मीद की राह साबित होगी। अगर कैंसर पीड़ितों की वर्तमान स्थिति की बात करें तो दुनिया भर में 2 करोड़ नये कैंसर मरीज भी मिले हैं। साल 2022 में दुनिया में 97 लाख लोगों को कैंसर के कारण जान गंवानी पड़ी थी। अनुमान है कि साल 2040 तक हर साल कैंसर से 1.53 करोड़ लोगों की जान जाएगी। साथ ही उस वक्त हर साल करीब 3 करोड़ नए कैंसर मरीज भी मिलने लगेंगे। अब शायद राहत की बात है कि सम्भवतः वैक्सीन इजाद कर ली गयी है और इससे इस बीमारी पर बड़ा अंकुश लग सकेगा।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: झारखंड में प्रखंड स्तर पर लगेगा पशु बाजार, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का बड़ा ऐलान