नक्सली संगठन अगले दो सप्ताह के भीतर चार राज्यों में बड़े नक्सली हमले (Naxal attack)को अंजाम दे सकते हैं. इस हमले की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट के मुताबिक अगले दो सप्ताह के अंदर झारखंड, बिहार समेत उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में कहीं भी नक्सली बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक नक्सली हमले की आशंका को देखते हुए इससे जुड़े इनपुट्स को उन चारों राज्यों के साथ साझा किया गया है.
राज्यों की पुलिस को सतर्कता के कई सुझाव भेजे जा रहे हैं
मामले की गंभीरता को देखते हुए चारों राज्यों की पुलिस प्रशासन आगे की रणनीति बनाने में जुटी हुई है. राज्यों की पुलिस बल के साथ-साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बलों द्वारा भी लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन किये जा रहे हैं. साथ ही बड़ी तादाद में नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है और गिरफ्तारियां भी हुई हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि इसी वजह से नक्सलियों में बौखलाहट है. हाल में नक्सलियों द्वारा कुछ पोस्टर भी तैयार किए गए हैं. केंद्रीय खुफिया विभाग के सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसी द्वारा सतर्कता के कई सुझाव भी विशेष तौर पर राज्यों की पुलिस को भेजी जा रही है.
ये भी पढ़ें : भारत में COVID-19 केसों में लगभग 18 फीसदी की बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 2,927 नए मामले