चुनाव आयोग से उद्धव ठाकरे गुट (Uddhav Thackeray faction) को बड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग ने शुक्रवार को एकनाथ शिंदे गुट को शिवसेना (Shiv Sena) का धनुष-बाण (bow and arrow symbol) चिह्न दे दिया है. इसके अलावा शिवसेना (Shiv Sena) का नाम भी शिंदे गुट के हिस्से में आया है.
यह लोकतंत्र की हत्या है- संजय राउत
इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है. यह खोखे की जीत है, सत्य की नहीं. हम कानून की लड़ाई भी लड़ेंगे और जनता के दरबार में भी जाएंगे. हम फिर से शिवसेना (Shiv Sena) खड़ी करेंगे. आपने निशान हथियाया है, विचार कैसे हथियाएंगे. अगर धनुष बाण राम की बजाए रावण को मिले, तो इसका मतलब क्या?इसका मतलब है असत्यमेव जयते.
यह खोखे की जीत, सत्य की नहीं- संजय राउत
आगे संजय राउत ने कहा कि कहां तक खरीद-बिक्री हुई है, यह साफ हो गया है. आज चुनाव आयोग ने अपना विश्वास खो दिया है. देश की सभी स्वायत्त संस्थाओं को गुलाम बनाने की कोशिश शुरू है. इस फैसले को जरूर चुनौती देंगे हम. 40 लोगों ने पैसे के जोर पर धनुष बाण का चिन्ह खरीदा है.
ये भी पढ़ें : विवादों में आया नाम तो चेतन शर्मा ने छोड़ा BCCI चीफ सेलेक्टर का काम, इस्तीफा देकर क्या बोले चेतन
ये भी पढ़ें : Jharkhand के नये राज्यपाल राधाकृष्णन आज आ रहे रांची, कल लेंगे शपथ ग्रहण