समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

SBI ने नियम बदल ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, आपके जेब पर पड़ेगा बड़ा असर?

image source : social media

SBI Hike MCLR​: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों के लिए झटके वाली खबर है. अब SBI से अब लोन लेना महंगा हो जाएगा और नए और पुराने ग्राहकों की ईएमआई भी बढ़ जाएगी. दरअसल, एसबीआई (SBI) और फेडरल बैंक (Federal Bank) ने अपने ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है. बैंक ने विभिन्न अवधि वाले कर्ज के लिए मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर (MCLR) में 25 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है. आपको बता दें कि इससे पहले जून और जुलाई और अगस्त में भी लगातार एसबीआई ने एमसीएलआर में इजाफा किया था. दरें 15 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी हो चुकी हैं.

एफडी पर बढ़ाई ब्याज दरें 

इसके अलावा अभी हाल ही में बैंक की तरफ से फ‍िक्‍सड ड‍िपॉज‍िट (FD Interest Rates) पर ब्‍याज दर भी बढ़ाया गया है. बैंक की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट पर अपडेट जानकारी के मुताब‍िक SBI ने सभी अवधि के लिए अपने एफडी की ब्याज दरों में 20 आधार अंकों तक की वृद्धि की है. नई ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू होंगी. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, एफडी पर बढ़ी हुई ब्याज दरें भी 15 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी हैं. बैंक ने दो महीने के अंतराल के बाद रिटेल एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी 10 आधार अंक (बीपीएस) से लेकर 20 बीपीएस तक है.

ये भी पढ़ें : Wall Street Journal’ में मोदी सरकार के खिलाफ ‘अभियान’, विज्ञापन छापकर भारतीय वित्तमंत्री को बताया ’वांटेड’

Related posts

Jharkhand: गढ़वा में कोरोना ने दी दस्तक, महिला के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद हड़कंप

Pramod Kumar

‘Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin’ के पाखी-विराट पब्लिक के सामने फिर हुए रोमांटिक, खुलेआम किया Liplock

Manoj Singh

Jharkhand: राज्यपाल के अभिभाषण से बजट सत्र आरंभ, विधानसभाध्यक्ष ने पक्ष-विपक्ष से की मर्यादा की उम्मीद

Pramod Kumar